ओडिशा में सोमवार से चलेंगी बसें, बंद पड़े श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी होगा शुरू

ओडिशा में बसों के संचालन को लेकर राज्य सरकार ने अनुमति दे दी है।
ओडिशा सरकार ने सोमवार से राज्य के अंदर बसों के संचालन की अनुमति दे दी है। चक्रवाती तूफान अम्फान के कारण कुछ दिनों के लिए श्रमिक स्पेशल ट्रेनों का संचालन भी बंद था, जिसे सोमवार से शुरू कर दिया जाएगा।

ओडिशा में कोरोना वायरस संक्रमण और लॉकडाउन के कारण बसों की आवाजाही पर रोक लगी थी, जिसे 25 मई से शुरू किया जा रहा है। इसके बारे में स्पेशल रिलीफ कमिश्नर (एसआरसी) पीके जेना ने इंडिया टुडे को जानकारी दी. इसके साथ ही राज्य के अंदर 25 मई से ट्रेनों का संचालन भी शुरू होने जा रहा है. केंद्रीय गृह मंत्रालय और भारतीय रेल की ओर से जारी स्डैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रोसीजर (एसओपी) को ध्यान में रखते हुए ट्रेनों का संचालन शुरू किया जा रहा है।