बिहार विधानसभा में गुंजा बोर्ड के पेपर लीक का मामला, राजद ने की BSEB अध्यक्ष आनंद किशोर को बर्खास्त करने की मांग

बिहार विधानसभा के बजट सत्र के दूसरे दिन भी विपक्ष के हंगामे के बीच प्रश्तनोत्तर काल खत्म हो गया। सदन में नारेबाजी और हंगामे के बीच सदस्यों के सवालों का जवाब सरकार की ओर सी दी जा रही है। इसी बीच सत्ताधारी दल की महिला विधायक गृह विभाग से संबधित सवाल पूछ रही थी। गृह विभाग की तरफ से प्रभारी मंत्री बिजेन्द्र यादव जवाब दे रहे थे। सरकार के जवाब से जब महिला विधायक गायत्री देवी संतुष्ट नहीं हुई और कहा कि हमारे सवाल का जवाब नहीं दिया जा रहा। नेता प्रतिपक्ष के खड़े होने पर महिला सदस्य हीं कहने लगीं कि हमारा यह पर्सनल मामला है इसमें आप क्यों कूद गए

बिहार में मजाक बनकर रह गई मैट्रिक परीक्षा

तेजस्वी यादव ने सदन में एक बार फिर से मैट्रिक का क्वेश्चन पेपर लीक होने का मामला उठाया. उन्होंने कहा है कि बिहार में मैट्रिक परीक्षा मजाक बनकर रह गई है, सीबीएसई के पैटर्न पर बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा कराने का दावा करती है लेकिन हर दिन प्रश्न पत्र लीक हो रहा है.

कई सालों से बीएसईबी के अध्यक्ष बने रहने पर सवाल

वहीं विधान परिषद के बाहर आरजेडी नेताओ का हंगामा और नारेबाजी. मैट्रिक परीक्षा में प्रश्नपत्र लीक को लेकर की नारेबाजी. BSEB अध्दक्ष आनंद किशोर को बर्खास्त करने की मांग. कई सालों से BSEB अध्यक्ष बने रहने पर सवाल उठाये हैं

भागलपुर में सिल्क मिल बंद होने का मामला उठा

विधानसभा में कांग्रेस विधायक अजित शर्मा ने भागलपुर में सिल्क मिल बंद होने का मामला उठाया. उद्योग विभाग के मंत्री शाहनवाज हुसैन का जबाब- सरकार भागलपुर में बना रही है सिल्क सिटी. बियाडा के पास जो भी जमीन है उस पर आकर उद्योग लगाएगी