जेडीयू के राज्यसभा सांसद हरिवंश नारायण सिंह ने एनडीए की ओर से उप सभापति के उम्मीदवार के तौर पर नामांकन भर दिया है. सांसद हरिवंश का कार्यकाल 9 अप्रैल को ही खत्म हो गया था. लेकिन कयास लगाया जा रहा था कि इस बार भी हरिवंश ही एनडीए के उम्मीदवार होंगे
चुनाव के लिए 14 सितंबर की तिथि निर्धारित
राज्यसभा महासचिव की ओर से जारी अधिसूचना के अनुसार सभापति ने काउंसिल ऑफ स्टेट्स की प्रक्रिया एवं कामकाज निष्पादन नियमावली की धारा 7 के तहत उपसभापति के चुनाव के लिए 14 सितंबर की तिथि निर्धारित की है. और इसी दिन से संसद का मानसून सत्र शुरू होगा. हरिवंश दूसरी बार राज्यसभा के सदस्य चुने गये हैं.
उप सभापति पद के लिए विपक्ष भी खड़ा करेगा उम्मीदवार
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में हुई रणनीतिक समूह की डिजिटल बैठक में यह भी फैसला किया गया कि उप सभापति पद के चुनाव के लिए विपक्ष का उम्मीदवार खड़ा करने के साथ यूपीए के घटक दलों और समान विचारधारा वाले दलों को साथ लेने का प्रयास किया जाएगा.
You must be logged in to post a comment.