गैस लीक मामले पर राहुल गांधी का ट्वीट, कहा मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि पीड़ित लोग जल्द ही स्वस्थ हो जाएं.”

आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में आरआर वेंकटपुरम गांव के एलजी पॉलिमर इंडस्ट्री में रासायनिक गैस रिसाव को लेकर राजनीतिक बयान सामने आने लगे हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने क्षेत्र में कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से गैस रिसाव की घटना से प्रभावित लोगों को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करने का आग्रह किया.

गैस रिसाव से अबतक 5 लोगों की मौत

गैस रिसाव के चलते अबतक 5 लोगों की मौत हो गई और 5000 से ज्यादा लोग बीमार हो गए हैं. मिली जानकारी के अनुसार आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ की शिकायत के बाद लोगों को अस्पताल ले जाया जा रहा है. मौके परपुलिस, फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंची.

जल्द ही स्वस्थ होने की प्रार्थना

राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, “इस घटना के बारे में सुनकर मैं हैरान हूं, मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं कि जो लोग अस्पताल में भर्ती हैं वो जल्द ही स्वस्थ हो जाएं.”

nbsp;