पटना में दिखी बालू माफिया की गुंडागर्दी, टोल टैक्स दिए बिना दीदारगंज टॉल प्लाजा पर पुलिसकर्मियों की जमकर पिटाई

राजधानी पटना में बालू माफियाओं की गुंडागर्दी खुलेआम दिखने को मिली है. टोल कर्मी ने बिना पैसे दिये हाइवा को जाने रोका तो कार पर सवार होकर गुंडे आये और कर्मी और पुलिसवालों को सरेआम पीटा फिर चलते बने टोल प्लाजा पर बालू माफियाओं ने टोल कर्मचारी के साथ-साथ पुलिस के जवान की बुरी तरह पिटाई कर दी, जिससे वो जख्मी हो गया।

थाने में लिखित शिकायत दर्ज

वहीं दीदारगंज टोल प्लाजा के मैनेजर संजीव कुमार के अनुसार दीदारगंज पुलिस के दो जवान वेद प्रकाश और नरेंद्र दीदारगंज टोल प्लाजा पर तैनात किए गए थे। इसी दौरान बालू माफिया और ट्रक माफिया ने उनकी बुरी तरह पिटाई की। इस दौरान तकरीबन10 से 12 लोगों ने मिलकर टोल कर्मचारी और ड्यूटी पर तैनात बिहार पुलिस के जवान की पिटाई कर दी। इस घटना के बाद एनएच प्रबंधन ने थाना में लिखित शिकायत दर्ज कराई है

पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग सीसीटीवी कैमरे में कैद

इस पूरे घटनाक्रम की रिकॉर्डिंग सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है. बताया जा रहा है कि बालू माफिया से जुड़े लोग अपनी गाड़ियों को बगैर टोल चुकाए पास कराना चाहते थे, जिस पर वहां मौजूद पुलिस के एक जवान ने आपत्ति जताई. जवान के इस रुख से नाराज बालू माफिया के गुंडों ने टोल प्लाजा पर ही पुलिसकर्मी की जमकर पिटाई कर दी