पूर्व मंत्री विद्या सागर निषाद के निधन पर सीएम नीतीश कुमार ने जताया शोक, कहा-राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति

बिहार के पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद का पटना के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है. उन्होंने कहा कि उनके जाने से राजनीतिक और सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. उनके निधन पर बिहार के कई नेताओं ने भी शोक जताया है.

तेजस्वी ने भी जताया शोक

तेजस्वी यादव ने ट्वीट किया कि राजद के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री विद्यासागर निषाद जी के निधन पर गहरी शोक संवेदना व्यक्त करता हूं. उनके निधन से राजनीतिक एवं सामाजिक क्षेत्र में अपूरणीय क्षति हुई है. वे आजीवन पार्टी से जुड़े रहे. दिवंगत आत्मा की चिर शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करता हूं.

परबत्त्ता से कई बार रह चुके थे विधायक

गौरतलब है कि विद्या सागर निषाद परबत्ता से कई बार विधायक रह चुके हैं और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के कार्यकाल में मंत्री भी बने थे. चारा घोटाले मामले में भी निषाद का नाम आया था. जिसके बाद उनको जेल भी हुई थी, लेकिन साक्ष्य के अभाव में बाद में वह बरी हो गए थे.