चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर होगी सुनवाई, जांचे जाएंगे निशान लगे आठ बैलेट पेपर

चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज फिर सुनवाई होगी। अदालत ने 30 जनवरी को हुए मतदान के बैलेट पेपर मंगवा लिए हैं। अदालत ने मतदान और वोटों की गिनती की वीडियो फुटेल भी तलब की है।

चुनाव का पूरा वीडियो और बैलेट पेपर्स की जांच करेगी

अदालत ने पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह से भी पूछताछ की, जिसमें मसीह ने मान लिया कि उन्होंने आठ वोटों पर मार्क लगाए थे। अदालत मंगलवार को दो बजे चुनाव का पूरा वीडियो और बैलेट पेपर्स की जांच करेगी।

पीठासीन अधिकारी अनिल मसीह ने भी मान लिया कि उन्होंने आठ बैलेट पेपरों पर निशान लगाए हैं, जिससे माना जा रहा है कि अब दोबारा चुनाव नहीं होंगे। आठ बैलेट पेपर के निशानों को नजरअंदाज कर वोटों की गिनती हो सकती है। ऐसा हुआ तो आप-कांग्रेस गठबंधन का मेयर बन सकता है।