मालिनी अवस्थी ने कांग्रेस नेता गौरव पांधी को भेजा लीगल नोटिस, जानिए क्या बात है ?

यूपी में प्रवासी मजदूरों के लिए बसों को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच योगी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की पत्नी को राजनीति में घसीटने का प्रयास किया गया। कांग्रेस नेता गौरव पांधी ने प्रख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी पर आपत्तिजनक ट्वीट किया। अब मालिनी अवस्थी ने गौरव पांधी को लीगल नोटिस भेजा है। मालिनी अवस्थी ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। मालिनी अवस्थी ने गौरव पांधी को टैग करते हुए लिखा, ‘सत्यमेव जयते यह है मेरा लीगल नोटिस!’

इस नोटिस में मानहानि होने की बात कही गई है। इसके साथ ही आरोप लगाया गया है कि बिना इजाजत के मालिनी अवस्थी और उनके पति अवनीश अवस्थी की तस्वीरें इस्तेमाल की गई है। आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए वह बिना शर्त तुरंत माफी मांगे।