यूपी में प्रवासी मजदूरों के लिए बसों को लेकर मचे सियासी घमासान के बीच योगी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की पत्नी को राजनीति में घसीटने का प्रयास किया गया। कांग्रेस नेता गौरव पांधी ने प्रख्यात लोक गायिका मालिनी अवस्थी पर आपत्तिजनक ट्वीट किया। अब मालिनी अवस्थी ने गौरव पांधी को लीगल नोटिस भेजा है। मालिनी अवस्थी ने इस बात की जानकारी अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोस्ट शेयर कर दी है। मालिनी अवस्थी ने गौरव पांधी को टैग करते हुए लिखा, ‘सत्यमेव जयते यह है मेरा लीगल नोटिस!’
#सत्यमेवजयते
यह है मेरा लीगल नोटिस! @GauravPandhi pic.twitter.com/E4d4TvCNun— मालिनी अवस्थी (@maliniawasthi) May 20, 2020
इस नोटिस में मानहानि होने की बात कही गई है। इसके साथ ही आरोप लगाया गया है कि बिना इजाजत के मालिनी अवस्थी और उनके पति अवनीश अवस्थी की तस्वीरें इस्तेमाल की गई है। आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए वह बिना शर्त तुरंत माफी मांगे।
अपनी इस बात का प्रमाण दो या फिर वैधानिक कार्यवाही के लिये तैयार रहो @GauravPandhi
एक स्त्री के 48 वर्षों के परिश्रम को दुर्भावना से देखने वाले,तुम्हारी घिनौनी राजनीति के तरकश में तीर कम पड़ गए तो इस नीचता पर उतर आए?मेरे पति के चरित्र व ईमानदारी की मिसाल पूरे प्रदेश में दी जाती है https://t.co/XGxQnhSOQk— मालिनी अवस्थी (@maliniawasthi) May 19, 2020
You must be logged in to post a comment.