कोरोना क्या कम था जो ‘अम्फान’ ने लाया मौत का मंजर, तबाह हुआ बंगाल-ओडिशा

  • बंगाल में ‘अम्फान’ ने ले ली 72 लोगों की जान
  • करीब 5500 घर तबाह हो गये हैं।

चक्रवाती तूफान अम्फान से हुई त्रासदी और तबाही को लेकर क्या ये न कहें कि ‘कोरोना का कहर क्या इस समय देश में कम था ? इस चक्रवाती तूफान ने बंगाल और ओडिशा में तबाही मचा दी है। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बताया कि राज्य में अब तक 72 लोगों की मौत हो गयी है। हजारों करोड़ का नुकसान हुआ है। करीब 5500 घर तबाह हो गये हैं। ओडिशा में भी तबाही का मंजर है। मौसम विभाग ने बताया कि तूफान 27 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-उत्तरपूर्व की ओर बढ़ा है। और अब जाकर इसके कमजोर होने का अनुमान है।

पीएम मोदी ने किया ट्वीट

प्रधानमत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर कहा- बंगाल में तूफान से हुई तबाही की तस्वीरें देखीं। पूरा देश मजबूती के साथ बंगाल के साथ खड़ा है। राज्य के लोगों की सलामती के लिए प्रार्थना कर रहा हूं। प्रभावितों की मदद में कोई कसर बाकी नहीं रखी जाएगी।

तूफान की वजह से असम, मेघालय में आज हल्की बारिश और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवा चल सकती है। तूफान की वजह से बुधवार को पश्चिम बंगाल में हवा की रफ्तार 190 किलोमीटर प्रति घंटा तक पहुंच गई थी।