केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां के श्राद्ध में पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, राज्यपाल फागू चौहान भी रहे मौजूद

बिहार में अरुणाचल प्रदेश का मामला अब शांत होते दिख रहा है. केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां के निधन में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पटना में रहने के बावजूद भी उनके घर नहीं गए थे. जिसका कई मायने निकाले जा रहे थे. लेकिन उनकी मां के श्राद्ध कर्म में अचानक पहुंच कर विरोधियों की बोलती बंद कर दी. अब यह कहा जा रहा है कि बीजेपी-जेडीयू के रिश्तों में धीरे धीरे मिठास आ रही है।

श्राद्ध कर्म में राज्यपाल भी हुए शामिल

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार केंद्रीय रविशंकर प्रसाद के घर जाकर उनकी मां के तेैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया। राज्यपाल फागू चौहान समेत कई बड़े नेता रविशंकर प्रसाद की माता के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए

रविशंकर प्रसाद की मां के निधन में नहीं गया था कोई जेडीयू नेता

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ जेडीयू के कई नेता भी रविशंकर प्रसाद के आवास पहुंचे. जबकि 24 दिसंबर को केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां विमला प्रसाद का निधन हुआ तो मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पटना में रहते हुए उनके आवास जाना मुनासिब नहीं समझा था। उस दौरान जेडीयू के कोई नेता केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद के घर पर नहीं गए थे.

श्राद्ध कर्म में शामिल हुए बीजेपी के कई बड़े नेता

केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद की मां के श्राद्ध कर्म में बिहार भाजपा प्रभारी भूपेंद्र यादव, मंत्री गिरिराज सिंह, अर्जुन मुंडा और शाहनवाज हुसैन भी शामिल हुए. डिप्टी CM तारकिशोर प्रसाद, बिहार सरकार के मंत्री जीवेश कुमार भी रविशंकर प्रसाद की मां के श्राद्ध कर्म में शामिल हुए