देश में कोरोना के सुधर रहे हालात, पिछले 136 दिनों में सबसे कम हुए सक्रिय मामले, 24 घंटे में संक्रमण के 36,011 नए मामले

भारत में एक सप्ताह में नए कोविड-19 मामलों की तुलना में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या अधिक है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार सक्रिय कोरोनो वायरस केसलोड शनिवार को 4.10 लाख (4,09,689) से नीचे चला गया, जो 136 दिनों में सबसे कम है।

सक्रिय केसलोड में गिरावट

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा, ‘यह 136 दिनों में सबसे कम है। 22 जुलाई, 2020 को कुल सक्रिय मामले 4,11,133 थे। ऐसा सामने आने वाले नए मरीजों की तुलना में ठीक होने वालों की अधिक संख्या के कारण हुआ है। इसके कारण सक्रिय केसलोड में गिरावट आई है।’

91 लाख से ज्यादा लोग संक्रमण से मुक्त

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के अनुसार देश में संक्रमण के 36,011 नए मामले सामने आने के साथ ही संक्रमितों की संख्या बढ़कर 96,44,222 हो गई है। वहीं 482 और लोगों की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,40,182 हो गई है।

महाराष्ट्र राज्‍य में पिछले 24 घंटों में अब तक की सबसे ज्‍यादा रिकवरी दर्ज की गई. कुल 6,776 कोरोना मरीज शनिवार को ठीक होने के बाद डिस्‍चार्ज कर दिए गए. केरल में 5,496 मरीज ठीक हुए हैं जबकि दिल्ली में 4,862 मरीजों ने कोरोना को मात दी. पिछले 24 घंटों में सबसे अधिक संक्रमण के मामले केरल में 5,718 दर्ज किए गए. इसके बाद महाराष्ट्र में नए मामलों का आंकड़ा 5,229 दर्ज किया गया जो ठीक हुए मरीजों की गिनती से कम है.