CM NITISH ने PM को लिखा पत्र, INTERNET पर उपलब्ध स्ट्रीमिंग पर सेंसरशिप लगाने की मांग

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध स्ट्रीमिंग की सेवा पर सेंसरशिप लागू करने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि देश में आपराधिक घटनाओं और दुष्कर्म से पूरा देष पर पर प्रभाव पड़ता है। जो हर राज्य के लिए चिंता का विषय है।

2019 में लिखे पत्र का दिया हवाला

CM ने पीएम को 11.12.2019 को लिखे पत्र का हवाला देते हुए कहा कि उसमें भी इन्टरनेट पर उपलब्ध ऐसी पोर्न साइट्स जैसे साम्रगियों पर प्रतिबंध लगाया जाये।

सीएम ने पत्र के माध्यम से पीएम को स्ट्रीमिंग के द्वारा प्रसारित किये जा रहे अनेक तरह की धारावाहिक और फिल्मों की ओर ध्यान आकृष्ट करवाया। और कहा कि सेंसरशिप लागू नहीं होने के कारण ये समाज में अपराध वृद्धि का कारण बन रहे हैं।