
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इंटरनेट के माध्यम से उपलब्ध स्ट्रीमिंग की सेवा पर सेंसरशिप लागू करने को लेकर प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा कि देश में आपराधिक घटनाओं और दुष्कर्म से पूरा देष पर पर प्रभाव पड़ता है। जो हर राज्य के लिए चिंता का विषय है।
2019 में लिखे पत्र का दिया हवाला
CM ने पीएम को 11.12.2019 को लिखे पत्र का हवाला देते हुए कहा कि उसमें भी इन्टरनेट पर उपलब्ध ऐसी पोर्न साइट्स जैसे साम्रगियों पर प्रतिबंध लगाया जाये।
सीएम ने पत्र के माध्यम से पीएम को स्ट्रीमिंग के द्वारा प्रसारित किये जा रहे अनेक तरह की धारावाहिक और फिल्मों की ओर ध्यान आकृष्ट करवाया। और कहा कि सेंसरशिप लागू नहीं होने के कारण ये समाज में अपराध वृद्धि का कारण बन रहे हैं।
You must be logged in to post a comment.