चमकी बुखार से पीड़ित 11 जिलों में निजी एंबुलेंस का खर्च उठाएगी नीतीश सरकार

AES यानि चमकी बुखार, जिससे बिहार में पिछले साल करीब 200 बच्चों की मौत हो गयी थी, उसे लेकर राज्य की नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला किया है। सरकार ने चमकी प्रभावित 11 जिलों में मरीजों के परिवहन के लिए निजी एंबुलेंस लेने का निर्णय लिया है। इसके बदले में उसे भाड़ा दिया जाएगा। चमकी मरीजों को अस्पताल आने-जाने हेतु निजी एंबुलेंस, निजी वाहन पर सरकार खर्च देगी।

इस संबंध में स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने सभी 11 जिलों के डीएम और सिविल सर्जन को आदेश दिया है । जिन जिलों को पीड़ित मरीजों के परिवहन हेतु निजी एंबुलेंस भाड़े पर रखने की छूट दी गई है,उनमे मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, वैशाली दरभंगा सारण सिवान गोपालगंज पूर्वी चंपारण पश्चिमी चंपारण सीतामढ़ी एवं शिवहर शामिल है।