पटना DM ने आपदा राहत केंद्रों की रसोई घर में तैयार भोजन के क्वालिटी की जांच की , कहा मानक का हर हाल में हो अनुपालन

पटना के जिलाधिकारी कुमार रवि ने शनिवार को आपदा राहत केंद्रों का औचक निरीक्षण किया । इस क्रम में जिलाधिकारी ने एससीईआरटी महेंद्रु, महाराणा प्रताप भवन दिनकर गोलंबर, एस टी सेवेरेंस स्कूल कदमकुंआ का भ्रमण कर भोजन की तैयारी , भोजन की सामग्री एवं उसका रखरखाव, भोजन की गुणवत्ता, साफ सफाई, सोशल डिस्टेंस मानक का प्रयोग ,आवासन की स्थिति, शौचालय एवं पेयजल की स्थिति आदि बिंदुओं की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने केंद्र पर साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने तथा सोशल डिस्टेंस के मानक का हर हाल में अनुपालन सुनिश्चित कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी ने रसोई घर में तैयार भोजन की क्वालिटी की जांच की तथा संतोषप्रद एवं सराहनीय बताया। उन्होंने निर्धन/ निराश्रित मानवता की सेवा को पुण्य का महान कार्य बताया। इस कार्य में संलग्न तमाम अधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी तत्परता एवं सक्रियता के साथ निर्धन निराश्रित व्यक्तियों के आवासन एवं भोजन के समुचित प्रबंधन के लिए सामूहिक एवं समन्वित रूप से कार्य करने को कहा।

भोजन ग्रहण कर रहे व्यक्तियों से लिया फीडबैक

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने भोजन ग्रहण कर रहे व्यक्तियों से भोजन की गुणवत्ता का फीडबैक प्राप्त किया तथा उनका हालचाल जाना। उन्होंंने मास्क , सेनीटाइजर का प्रयोग करने की आवश्यकता पर बल दिया। साथ ही परिसर के भीतर एवं बाहर साफ सफाई / सैनिटाइजेशन पर विशेष ध्यान देने को कहा। जिलाधिकारी के साथ अपर समाहर्ता आपदा सहित कई अन्य अधिकारी एवं कर्मी उपस्थित रहे।