बिहार सरकार ने 20 अप्रैल से सरकारी कार्यालय खोलने को लेकर जारी किया गाइड लाइन,

लॉक डाउन 2 के आदेश जारी करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 20 अप्रैल के बाद कई सेक्टर को खोलने के संकेत दिए थे। उसके बाद से ही अनुमान लगाया जा रहा था कि अब केंद्र सरकार और राज्य सरकार अपने अपने कार्यालय खोल सकते हैं।

सभी सरकारी कार्यालयों को खोलने का आदेश

लॉक डाउन के दौरान सरकारी दफ्तरों को खोलने को लेकर गाइड लाइन जारी किया गया है। सामान्य प्रशासनिक विभाग द्वारा सभी सरकारी कार्यालयों को खोलने का आदेश जारी किया गया है। जिसमें 20 अप्रैल से सरकारी कार्यालयों को खोलने को लेकर कुछ जरुरी दिशा निर्देश दिए गए।