पटना में शुक्रवार को भी नालों से हटाया गया अतिक्रमण, 6 पशुओं को भी पकड़ा हुआ

बिहार की राजधानी पटना में अतिक्रमण हटाने का काम जोर जोर से चल रहा है। डीएम कुमार रवि के निर्देश पर पटना शहर के प्रमुख नालों पर से अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई शुक्रवार को भी हुई। इस कड़ी में अंतर्गत विजय नगर पुलिया एवं विजय नगर 90 फीट पुलिया बाईपास के नजदीक से 2 अस्थाई चाली को हटाया गया।

पाटलिपुत्र अंचल अंतर्गत कुर्जी नाला संप के पास से अतिक्रमण हटाया गया। कंकड़बाग अंचल अंतर्गत सात पक्का संरचना हटाया गया। दानापुर नगर परिषद अंतर्गत नया टोला सुल्तानपुर धोबिया टोला सिपाही भरत स्कूल वार्ड नंबर 15, 16, 17 के पांच घर एवं दीवाल को हटाया गया। इस अभियान में पर्याप्त संख्या में मजिस्ट्रेट एवं पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी विदित हो की जिला अधिकारी के द्वारा 13 जून तक सभी नालों को अतिक्रमण मुक्त करने का निर्देश सभी कार्यपालक पदाधिकारी को दिया गया है। इसके उपरांत नाला उड़ाही एवं लावारिस पशुओं को पकड़ने की कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जाएगा। जबकि शुक्रवार को भी छः लावारिस पशुओं को पकड़ा गया है। इस अभियान को 15 जून से विशेष गति प्रदान किया जाएगा।