राहत की खबर, रघुवंश प्रसाद की रिपोर्ट आई नेगेटिव, एम्स से जल्द मिल सकती है छुट्टी

राजद के लिए राहत भरी खबर है. पार्टी के वरिष्ठ नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की रिपोर्ट निगेटिव आई है. इससे उनके समर्थकों के बीच खुशी की लहर है. पूर्व केंद्रीय मंत्री रघुवंश प्रसाद यादव की तबियत खराब होने पर पटना के एम्स में भर्ती कराया गया था. अब जबकि रिपोर्ट निगेटिव आ गई है तो उन्हें एम्स से जल्द छुट्टी मिल सकती है.

सांस लेने में तकलीफ होने के बाद एम्स में हुए थे भर्ती

राजद नेता रघुवंश प्रसाद सिंह की तबियत ख़राब होने के बाद उन्हें पिछले मंगलवार को पटना एम्स में भर्ती कराया गया था. रविवार से ही उन्हें निमोनिया, छाती दर्द और सांस लेने में तकलीफ थी. जिसके बाद एम्स में डॉक्टरों ने उनका सैंपल कोरोना टेस्ट के लिए भेजा था. रघुवंश बाबू बुधवार को कोरोना संक्रमित पाए गए थे. इस खबर से रांची के रिम्स में इलाज करा रहे राजद सुप्रीमो लालू यादव भी काफी चिंतित थे और वे भी जल्द ठीक होने की कामना कर रहे थे.

उनके स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार हुआ हो रहा है

रघुवंश प्रसाद सिंह को एम्स के कोरोना आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया था. राजद नेता की पहली पहली रिपोर्ट कोरोना नेगेटिव पायी गई है. और उनके स्वास्थ्य में पहले से काफी सुधार हुआ है. और उम्मीद है कि रघुवंश प्रसाद सिंह को जल्द ही अस्पताल से छुट्टी मिल जाएगी.