विधानसभा में आर्थिक सर्वेक्षण पेश, सदन में तेजस्वी ने उठाया मैट्रिक के सोशल साइंस का पेपर लीक का मामला, सदन की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित

बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आज से शुरू हो गया है। राज्यपाल फागू चौहान के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरूआत हुई। राज्यपाल ने संयुक्त सत्र को संबोधित करते हुए सरकार के कामों का उल्लेख किया। विधानसभा में बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने आर्थिक सर्वेक्षण पेश किया और सदन के पटल पर रखा। पहली बार डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद बजट पेश करेंगे. इसके बाद विधानसबा में शोक प्रस्ताव रखा गया और नेताओं के निधन पर सदन में शोक जताया गया। सदन में पूर्व राज्यपाल बूटा सिंह और जोईस के निधन पर 2 मिनट का मौन रखा गया. इसके साथ ही सदन में कई दिवंगत नेताओं को श्रद्धांजलि दी गई इसमें स्वर्गीय दिनकर राम,भूपेंद्र हाजरा, कपिल देव सिंह, गणेश शंकर विद्यार्थी, कामेश्वर सिंह, राज नंदन राय और  शैवाल गुप्ता शामिल हैं. इसके बाद सदन की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया.

तेजस्वी ने पेपर लीक का उठाया मामला

सदन में शोक संदेश के बाद नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने एक गंभीर मसला उठा दिया। तेजस्वी यादव अपनी जगह पर उठ खड़े हुए यादव ने कहा कि बिहार में मैट्रिक की परीक्षा चल रही है और आज सोशल साइंस सब्जेक्ट का क्वेश्चन पेपर लीक हो गया है. आखिर बिहार में हर परीक्षा का क्वेश्चन लीक कैसे हो रहा है। इस पर सरकार संज्ञान ले और कार्रवाई करे। इसके बाद अध्यक्ष ने कहा कि आपने मामले को संज्ञान में ला दिया।

विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने इस मामले पर आगे चर्चा को तरजीह नहीं दी उन्होंने कहा कि यह मामला संज्ञान में आ चुका है और सरकार इसे देखेगी