झारखंड में कोरोना से सात और मरीज की मौत, पिछले 24 घंटे में 398 नये संक्रमित, सूबे में कोरोना मरीजों की संख्या पहुंची 8877

झारखंड में कोरोना लगातार बढ़ रहा है। झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना से सात और संक्रमितों की मौत हो चुकी है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 93 हो गयी है. 398 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8877 पहुंच गया है।

मृतकों की संख्या बढ़कर 93 हुई

झारखंड में पिछले 24 घंटे में सात और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गयी है. इसके साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 93 हो गयी है. कोरोना के 398 नये मामले सामने आये हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 8877 पहुंच गया है. 3805 संक्रमित स्वस्थ हो चुके हैं. राज्य में 4979 एक्टिव केस हैं.

रांची में मिले 104 संक्रमित

झारखंड में पिछले 24 घंटे में 399 नये संक्रमित मिले हैं. रांची से 104, गुमला से 46, गिरिडीह से 19, खूंटी से 17, सिमडेगा, रामगढ़ से 16-16, गढ़वा से 13, धनबाद से 12, पू सिंहभूम 85, पश्चिमी सिंहभूम में 09, हजारीबाग, जामताड़ा से नौ-नौ, देवघर से आठ, गोड्डा, कोडरमा से सात-सात, बोकारो से पांच, सरायकेला से चार, चतरा, लातेहार और लोहरदगा से तीन-तीन, साहिबगंज से दो, पलामू से एक संक्रमित मिला है.