केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल पटना में “फिट इंडिया मेगा फ्रीडम रन” का आयोजन, जवानों ने दौड़ लगाकर लोगों को स्वस्थय रहने का दिया संदेश

फिट इंडिया फ्रीडम रन के तहत लगातार एक महीने तक सीआरपीएफ के जवान दौड़ लगाकर स्वस्थ रहने का संदेश दे रहे हैं. सीआरपीएफ के अस्तित्व में आने के बाद से वीरता के साथ साथ खेल और फिटनेस के क्षेत्र में एक उच्च परंपरा कायम की है. भारत के आम नागरिकों को स्वस्थ और फिटनेस के प्रति जागरूक करने के लिए सीआरपीएफ समय समय पर कई मुहिम चलाती रही है. इसी के तहत सीआरपीएफ ने पूरे देश में 1 सितंबर से 2 अक्टूबर तक 1.5 करोड़ किलोमीटर तक की दौड़ लगाई है.

वरिष्ठ अधिकारी, जवान और उनके परिजनों ने भाग लिया

पटना के राजीव नगर स्थित सीआरपीएफ मुख्यालय में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करे हुए जीवीएच गिरी प्रसाद, पुलिस महानिरीक्षक बिहार सेक्टर सीआरपीएफ फिट इंडिया मेगा फ्रीडम रन का शुभारंभ की गई. इस मेगा रन में सैयद मोहम्मद हसनैन, पुलिस उपमहानिरीक्षक प्रशासन, ओंकर सिंह चाणक पुलिस उपमहानिरीक्षक, परिचालन, मुन्ना कुमार सिंह, कमांडेंट, सतीश कुमार लिंडा, कमांडेंट समेत कई वरिष्ठ अधिकारी, जवान और उनके परिजनों ने भाग लिया.