अब घर तक पहुंचेगी डॉक्टरों की टीम लगाएगी वैक्सीन और देगी कोरोना संक्रमित को दवाइयां।

जिलाधिकारी डॉ चंद्रशेखर सिंह द्वारा कोविड संक्रमण की रोकथाम , बचाव एवं आवश्यक स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने हेतु 12 टीका एक्स्प्रेस को हरी झंडी दिखा कर समाहरणालय परिसर से रवाना किया गया।

इस अनोखे प्रयास के द्वारा लोगों को अब टीकाकरण की सुविधा एवं कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन में रह रहे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

प्रत्येक गाड़ी में डॉक्टर, ए.एन.एम एवं डाटा ऑपरेटर भी रहेंगे जो टीकाकरण के साथ साथ होम आइसोलेशन मे रह रहे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराएंगे।

सभी गाड़ियां पटना नगर निगम क्षेत्र में जिला नियंत्रण कक्ष से समन्वय स्थापित कर के कार्य करेगी। इसके लिए गाड़ी ऑन डिमांड के साथ-साथ माइक्रो प्लान के अनुरूप संचालित होगी। सभी गाड़ी जिला नियंत्रण कक्ष के निर्देशन एवं समन्वय के अनुरूप कार्य करेगी।

मौके पर सिविल सर्जन डॉ विभा सिंह जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ एस पी विनायक अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी जिला कार्यक्रम प्रबंधक तथा केयर इंडिया के पदाधिकारी मौजूद थे।