बिहार में 61 हुई कोरोना मरीजों की संख्या, नवादा के 45 साल का शख्स कोरोना +ve

इस वक्त कोरोना से जुड़ी हुई बड़ी खबर बिहार से सामने आ रही है, जहां कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर 61 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रधान सचिव संजय कुमार ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। ट्वीट कर प्रधान सचिव ने बताया कि आज नवादा के एक 45 साल के व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

45 साल का पुरुष जो नवादा के दूसरे कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आया इसके बाद वह भी पॉजिटिव पाया गया है। आपको बताते चलें कि इस समय सिवान बिहार का कोरोना हॉटस्पॉट बना हुआ है। बिहार के कुल 61 मरीजों में से 29 अकेले सिवान से है। बिहार में पिछले 24 घंटे कोरोना के मामलों में कोई इजाफा नही हुआ था। बिहार में अब तक 6111 से ज्यादा सैंपलों की जांच हो चुकी है, जिसमें 61 रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है, वहीं 653 सैंपलों की रिपोर्ट आनी बाकी है।