पटना साइंस कॉलेज और AN कॉलेज के प्रिंसिपल कोरोना पोजिटिव, पटना और पाटलिपुत्र यूनिवर्सिटी के भी कई प्रोफेसर, कर्मचारी संक्रमित

बिहार में कोरोना महामारी ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राज्य में संक्रमितों की संख्या भी छह हजार के पार हो गई. राजधानी पटना में भी संक्रण के आंकड़े सारे रिकॉर्ड को तोड़ चुका है और एक दिन में अब दो हजार से अधिक मामले मिलने लगे हैं. बिहार के 15 जिले कोरोनवायरस के कारण सबसे अधिक संक्रमित हो चुके हैं.

कोरोना संक्रमण की चपेट में कई युनिवर्सिटी

बिहार के कई युनिवर्सिटी कोरोना संक्रमण की चपेट में आ गया है। पटना विवि के कुलपति प्रो. गिरीश कुमार चौधरी खुद संक्रमित हो गए हैं. इनके अलावा पटना विवि के कई कर्मी और कुछ शिक्षक भी संक्रमित हो गए हैं. बीएन कॉलेज के सात से आठ कर्मी और शिक्षकों को संक्रमण हो गया है.

एएन कॉलेज और टीपीएस कॉलेज के प्रिंसिपल संक्रमित

वहीं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के भी कई प्रिंसिपल संक्रमित हो गए हैं. एएन कॉलेज और टीपीएस कॉलेज के प्रिंसिपल और कई कर्मचारी सहित कई अन्य के कुछ शिक्षक कर्मी भी संक्रमित हो गए हैं.