किसानों का भारत बंद का कई राज्यों में दिख रहा असर, दिल्ली में AAP का आरोप- केजरीवाल को उनके घर में किया गया नजरबंद

नए कृषि कानून के विरोध में किसानों का भारत बंद का असर अलग-अलग राज्यों में दिख रहा है. बंगाल में ट्रेड यूनियन ने किसानों के समर्थन में मार्च निकाला, तो वहीं बिहार के दरभंगा में राजद कार्यकर्ताओं ने कानून के विरोध में टायर फूंक दिए.

घर के बाहर नजरबंद के हालात

दिल्ली में भारत बंद के बीच आम आदमी पार्टी ने बड़ा आरोप लगाया है. AAP का कहना है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को घर में ही नजरबंद कर दिया गया है. जब से अरविंद केजरीवाल सिंधु बॉर्डर पर किसानों से मिलकर वापस आए हैं, तभी से घर के बाहर नजरबंद के हालात बनाए हुए हैं.


नजरबंदी के कारण सीएम की सभी बैठकें रद्द

आम आदमी पार्टी का कहना है कि घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है और अब बाहर नहीं निकलने दिया जा रहा है. इसकी वजह से दिल्ली सीएम की सभी बैठकें रद्द हो गई हैं.