भारत में कोरोना के 45,903 नए मामले आए सामने, पिछले 24 घंटे में 490 मौत के साथ आंकड़ा पहुंचा 1,26,611

कोरोना का कहर दुनियाभर में अब भी जारी है। चूरोप के कई देशों में फिर से लॉकडाउन लगा दिया गया है. बीते 24 घंटों में यहां 45,903 नए कोरोना संक्रमण के मामलों के साथ, भारत के कुल मामले 85,53,657 हो गए हैं। वहीं 490 नई मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा 1,26,611 हो गया है। पिछले 24 घंटों में 2,992 की कमी के बाद कुल सक्रिय मामले 5,09,673 हो गए हैं। पिछले 24 घंटों में 48,405 नई रिकवरी के साथ कुल ठीक हो चुके मामले 79,17,373 हैं।

देश में कुल मरीजों की संख्या 85,53,657

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 45,903 नए मामले रिपोर्ट किए गए हैं। वहीं, इस दौरान वायरस के चलते जान गंवाने वाले लोगों की संख्या 490 रही। देश में कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले कुल मरीजों की संख्या 85,53,657 है।

मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, देश में सक्रिय मामलों की संख्या लगातार छह लाख से नीचे बनी हुई है। वर्तमान में देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की कुल संख्या 5,09,673 है। सक्रिय मामलों में पिछले 24 घंटे में 2,992 की कमी हुई है।

यूएसए में कोरोना का तीसरा लहर

वहीं, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका दुनिया भर में पहला राष्ट्र बन गया, जहां रविवार को  कोरोना के मामले 1 करोड़ पहुंच गए। यहां कोविड -19 की तीसरी लहर के चलते ऐसा हुआ है। ये आंकड़ा उसी दिन आया जब कोरोना वायरस के  वैश्विक मामले 5 करोड़ से अधिक हो गए। अमेरिका ने शनिवार को रिकॉर्ड 131,420 कोविड -19 मामलों की रिपोर्ट की और पिछले सात दिनों में चार बार 100,000 से अधिक संक्रमणों की सूचना दी।