किर्गिस्तान के नागरिक सहित स्थानीय गाइड की रिपोर्ट कोरोना -ve , सभी 17 के 17 बिल्कुल ठीक

कोरोना से जुड़ी एक अच्छी खबर सामने आयी है। 31 मार्च को राजधानी पटना के फुलवारी शरीफ और समनपुरा से जो कोरोना संदिग्धों का सैंपल लिया गया था, उन सभी की रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आयी है। जिला प्रशासन के द्वारा जारी आंकड़े में कहा गया है कि किर्गिस्तान के 10 विदेशी नागरिकों के नमूने की रिपोर्ट नाकारात्मक है। वहीं दो स्थानीय गाइड की रिपोर्ट भी निगेटिव ही है। आपको बताते चलें कि 31 मार्च को फुलवारी शरीफ से 7 संदिग्धों के नमूने लिये गये थे, जिनका रिपोर्ट निगेटिव है। वहीं समनपुरा से लिए गये 10 विदेशी नागरिकों और दो स्थानीय गाइड के नमूने की रिपोर्ट भी निगेटिव आये है।

स्थानीय लोगों की शिकायत हिरासत में लिए गये नागरिक

आपको बता दें कि इन नागरिकों को स्थानीय लोगों की शिकायत के बाद पटना के कुर्जी इलाके के एक मस्जिद से उठाया गया था। हिरासत में लेने के बाद इन्हें पटना एम्स में भर्ती कराया गया। जिनके जांच के बाद रिपोर्ट कोरोना निगेटिव आयी है।