सुशांत सुसाइड केस: जांच के लिए पटना के सिटी एसपी विनय तिवारी मुंबई के लिए रवाना

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस की जांच में तेजी लाने के लिए बिहार पुलिस ने एक आईपीएस ऑफिसर को मुंबई भेजा है. पटना के पटना मध्य के सिटी एसपी विनय तिवारी को मुंबई भेजा गया है. वह मुंबई के लिए रवाना हो गए हैं. रवाना होने से पहले तिवारी ने कहा कि वह इस मामले की अधिक से अधिक जानकारी जुटाने की कोशिश करेंगे. पहले से ही मुंबई में एसआईटी की टीम जांच कर रही है. अब तक कई लोगों से पूछताछ कर चुकी है.

रिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी

बताया जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में बिहार पुलिस को रिया चक्रवर्ती के खिलाफ कई अहम सबूत मिले हैं. जिसके बाद बिहार पुलिस रिया के खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी करने की तैयारी में हैं. बताया जा रहा है कि रिया के खिलाफ कई सबूत बिहार पुलिस को मिले हैं. उममें रिया से पूछताछ जरूरी हो गई है.

सत्य की जीत होगी-DGP

बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडे ने बताया- कुछ दिन पहले शाम को हमारी टीम की वहां के DCP से बहुत अच्छी बात हुई है. अभियुक्त पक्ष के लोग सुप्रीम कोर्ट गए है. हमें उम्मीद है कि जिस दिन हम लोगों को यह मौका मिल गया उस दिन सत्य की जीत होगी