बिहार में कोरोना से 11 लोगों की मौत, पटना के NMCH में दूसरे दिन भी 5 मरीजों की गई जान, मरने वालों की संख्या 198 पहुंची

बिहार में पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 11 मरीजों की मौत हुई है। इस तरह से यह संख्या बढ़कर 198 पर पहुंच गई है। वहीं पटना के एनएमसीएच में दूसरे दिन भी कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की मौत हो गई। इससे अस्पताल परिसर में हड़कंप मच गया। इसमें मोतिहारी निवासी 63 वर्षीय मरीज, रोहतास निवासी 65 वर्षीय मरीज, छपरा निवासी 56 वर्षीय मरीज, मधेपुरा निवासी 53 वर्षीय महिला मरीज और पटना निवासी 70 वर्षीय मरीज शामिल है। बताया जा रहा है कि पूर्व से ही मरीज कई गंभीर बीमारी से ग्रसित थे।

वहीं अस्पताल के नोडल पदाधिकारी डॉ. मुकुल कुमार सिंह ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि दूसरे दिन कोरोना संक्रमित 5 मरीजों की मौत हो गई। इसके साथ ही अब तक एनएमसीएच में 69 मरीजों की मौत हो चुकी है।

बिहार में 24 घंटे में कोविड-19 से 1206 मरीज ठीक हुए

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक बिहार में 24 घंटे में कोविड-19 से 1206 मरीज ठीक हुए हैं। इस तरह से ठीक होने वाले लोगों की कुल संख्या 18741 है। बिहार में रिकवरी रेट अब घटकर 65.61 पर्सेंट रह गया है. बिहार में वर्तमान एक्टिव मरीजों की संख्या 9624 है. 24 घंटे में बिहार में कोरोना वायरस के 10303 सैंपल की जांच की गई है। अब तक बिहार में कुल 398929 सैंपल की जांच की गई है। बिहार में टोटल पॉजिटिव केस की संख्या 28564 है।