बिहार के गया में कोबरा कमांडो के साथ मुठभेड़ में 3 नक्सली ढेर, भारी मात्रा में हथियार बरामद, इलाके में तलाशी अभियान जारी

बिहार में नक्सलियों के खिलाफ अभियान तेज हो गया है. केंद्र और राज्य सरकार ने मिलकर पूरे देश में नक्सल प्रभावित इलाकों में नक्सलियों के खात्मा के लिए ऑपरेशन चलाए जा रहे हैं. गया के माहुरी गांव में शनिवार रात को बिहार पुलिस और 205 कोबरा कमांडो के बीच मुठभेड़ हुई। इसमें एक नक्सली को मार गिराया गया है। नक्सली की पहचान जोनल कमांडर आलोक यादव के तौर पर हुई है। जोनल कमांडर के साथ मुठभेड़ में दो और नक्सली मारे गए हैं। पुलिस मोके पर तलाशी अभियान चला रही है। घटनास्थल से एक एके-47 राइफल, एक इंसास राइफल और मैगजीन बरामद हुई है।

गोलियों की आवाज से गूंज उठा पूरा जंगल

शनिवार को हुई यह मुठभेड़ जिले के बाराचट्टी वन क्षेत्र में मध्यरात्रि के आसपास हुई, जो राज्य की राजधानी से लगभग 100 किलोमीटर दूरी पर है। देर रात तक चली इस कार्रवाई में दोनों तरफ से काफी गोलियां चलीं। इस दौरान गोलियों की आवाज से पूरा जंगल गूंज उठा। घटनास्थ्ल से तीन नक्सलियों के शव बरामद हुए हैं।