BIG NEWS: नवादा के SDO निलंबित, BJP विधायक को कोटा जाने आने के पास देने का था आरोप

नवादा एसडीओ अनु कुमार किये निलंबित कर दिये गए है उनका निलंबन डीएम की अनुशंसा पर किया गया है। हम आपको बता दें कि नवादा में बीजेपी क् विधायक अनिल कुमार को कोटा जाने आने का पास दिया गया था, इसके बाद विधायक कार से कोटा जाकर अपनी बेटी को वापस ले आये थे। इसे लेकर सरकार लगातार विरोधियों के निशाने पर रही है। अन्‍य सभी जिम्‍मेदार लोगों के खिलाफ भी कार्रवाई (Action) की जा रही है। विधायक के खिलाफ भी कार्रवाई तय मानी जा रही है। इस बीच कोटा सहित राजस्‍थान के अन्‍य इलाकों में फंसे बिहारी छात्रों व कामगारों के रहने-खाने की व्यवस्था के लिए बिहार सरकार ने राजस्‍थान सरकार पर दबाव बढ़ाया है।

 

कोटा से गाजीपुर लौटी छात्रा रैपिड जांच में मिली कोरोना पाजिटिव, मचा हड़ंकप – क्या नीतीश को अंदेशा था खतरे का ?

बता दें कि कोटा में फंसे छात्रों की घर वापसी को लेकर जब राजस्थान सरकार की ओर से इन छात्रों को अपने घर लौटने के लिए पास जारी किए जाने लगे। कुछ छात्र अपने गृह राज्य की सीमा पर पहुंचे तो उन्हें रोक दिया गया। इसकी सूचना बिहार सरकार ने केंद्र को तुरंत पत्र लिखकर दी थी। वही बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने योगी सरकार के कोटा बस भेजने के फैसले को लॉकडाउन का माखौल उड़ाना बताया है। उन्होंने राजस्थान सरकार से बसों का परमिट वापस लेने तथा कोटा में ही विद्यार्थियों को सुविधा व सुरक्षा देने की मांग की है, बढ़ते कोरोना संक्रमन के के बीच अगर देखा जाये तो बहुत हद तक ये सही भी है।  शायद यही कारण रहा है कि नीतीश कुमार कई बार यह कह चुके हैं कि इस तरह से सड़क मार्ग से लोगों के आने-जाने से लॉकडाउन के साथ खिलवाड़ होता है।