अब बिहार में बर्ड फ्लू ने दी दस्तक,संक्रमित मुर्गियों को मारने के आदेश

कोरोना के बढ़ते संक्रमण के बीच बिहार में बर्ड फ्लू ने भी दस्तक दे दी है ।पशुपालन निदेशालय के पशु स्वास्थ्य एवं उत्पादन संस्थान की ओर से भेजे गये मरी मुर्गियों के नमूने में बर्ड फ्लू की पुष्टि के बाद अब संबंधिक क्षेत्र के एक किमी के दायरे में मुर्गियों को मारने आदेश दिया गया है. इसमें पशुपालन विभाग व जिला प्रशासन की ओर से संक्रमित मुर्गियों को छांट कर मारने का काम किया जाना है। इसके साथ ही दस किमी के दायरे में मुर्गियों व पॉल्ट्री फार्म को सेनेटाइज करने का निर्देश भी जारी किया गया है़.

बताते चलें कि बीते दिनों पटना के कंकड़बाग के रोड-14 के एक पोल्ट्री फार्म और नालंदा के कतरीसराय सैदपुर पोल्ट्री फार्म के मरे हुए मुर्गियों में बर्ड फ्लू पाया गया है।