राहत की खबर : कोरोना के खात्मे का टीका जल्द हो जाएगा विकसित, NII के डायरेक्टर ने कह दी बड़ी बात

दुनियाभर के डॉक्टर और वैज्ञानिक जहां कोरोना वायरस के इलाज और समाधान की खोज में जुटे हैं, वहीं भारतीय वैज्ञानिकों ने राहत की खबर दी है।

टीका विकसित करने वाली भारत की सर्वोच्च संस्था नेशनल इंस्टीस्टNII) ने इस चुनौतीपूर्ण प्रोजेक्ट को पूरा करने के लिए टॉप टेन वैज्ञानिकों की टीम बनाई है। जीवनरक्षक कई टीकों के विकास में योगदान देने वाले एनआईआई के डायरेक्टर डा. अमूल्य के पांडा ने कहा, “यह मेरे करियर की सबसे कठिन चुनौती है। हम लोग इस खतरनाक वायरस बीमारी का हल खोजने के लिए दिन-रात एक किए हुए हैं। टीका विकसित करने का काम शुरू हो चुका है।“

पांडा की टीम विकसित कर चुकी है कैंसर का टीका

बता दें कि पांडा की टीम इससे पहले कैंसर का टीका विकसित कर चुकी है जिसका ट्रायल चेन्नई में अंतिम चरण में है। एनआईआई ने इससे पहले लेप्रोसी और टीबी का टीका विकसित किया था जिसकी दुनिया भर में सराहना हो चुकी है।