देश में 260 से ज्यादा सेंटर पर चला कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन, पिछले 24 घंटे में 18,177 नए मरीज

देश में 19 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना वैक्सीन का ड्राई रन चला. सभी राज्यों की राजधानियों के अलावा प्रमुख बड़े शहरों में भी किया गया. इसमें कोरोना वैक्सीनेशन की तैयारियों को परखा गया. इनमें वैक्सीन के ट्रांसपोर्टेशन से लेकर स्टोरेज और लोगों को वैक्सीन लगाने की ठीक वैसी ही प्रक्रिया अपनाई गई, जो प्रक्रिया असली वैक्सीनेशन के लिए तय की गई है.

देश के 125 जिलों के 260 से ज्यादा सेंटर पर ड्राई रन चला. हर सेंटर में 25 लोगों को वैक्सीन की डमी डोज लगाई गई.

कोरोना से 217 मरीजों की मौत

देश में कोरोना के दैनिक मामलों में लगातार कमी आ रही हो लेकिन देश में कोरोना संक्रमित की कुल आंकड़ा एक करोड़ की संख्या पार कर गया है। पिछले 24 घंटों में देश में कोरोना 18,177 नए मामले सामने आए, जिसके बाद कुल मामले 1.03 करोड़ के पार चले गए हैं। वहीं 217 मरीजों ने इस वायरस के आगे अपना दम तोड़ दिया।

कोरोना के सक्रिय मामले 2,47,220

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 20,923 मरीज कोरोना से रिकवर हुए हैं और ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 99,27,310 हो गई है। इसके अलावा अब देश में कोरोना के सक्रिय मामले 2,47,220 हैं। 18,177 नए मामलों के बाद देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 1,03,23,965 पहुंच गई है।