कोरोना को लेकर नीतीश सरकार ने किया बड़ा फैसला, बिहार में 16 मई तक जिम, स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और स्टेडियम बंद

बिहार में कोरोना के बढ़ते रफ्तार पर ब्रेक लगाने के लिए नीतीश सरकार ने कई फैसला किया है। बिहार के सारे जिम, स्विमिंग पूल, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, आउटडोर स्टेडियम और इनडोर स्टेडियम को बंद कर दिया गया है। हालांकि अभी भी कोरोना को लेकर  नीतीश कुमार की अध्यक्षता में बैठक चल रही है।

संस्कृति, कला एवं युवा मंत्रालय की ओर से जारी नया आदेश

संस्कृति, कला एवं युवा मंत्रालय की ओर से जारी नया आदेश के मुताबिक बिहार के सारे जिम, स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, आउटडोर स्टेडियम और इनडोर स्टेडियम को 16 मई तक बंद कर दिया गया है. कोरोना की दूसरे लहर के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए बिहार सरकार बहुत चिंतित है. इसलिए यह बड़ा निर्णय लिया गया है.