उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा हुआ है. यहां बारिश के चलते कंटेनर ट्रक और स्कार्पियो में आमने-सामने टक्कर हो गई. दुर्घटना में 9 लोगों की मौत होने की खबर है. मरने वालों में 4 युवक, 3 महिला, 2 बच्चे शामिल हैं. हादसे में स्कॉर्पियो चालकर गंभीर रूप से घायल हो गया है, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
राजस्थान से बिहार आ रहे थे सभी
वहीं घटना के बाद स्कार्पियो काटकर सभी का शव निकाला गया है. जानकारी के अनुसार स्कार्पियो में 10 लोग सवार थे, जो राजस्थान से बिहार जा रहे थे. नबाबगंज के वाजिदपुर गांव के पास हाईवे पर भीषण बारिश के चलते कंटेनर ट्रक और स्कार्पियो कार में आमने-सामने टक्कर हो गई.
CM योगी ने जताया दुख
उधर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रतापगढ़ में सड़क दुर्घटना में लोगों की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है. उन्होंने शोक संतप्त परिजनों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की है. मुख्यमंत्री ने इस हादसे में घायल हुए लोगों का समुचित उपचार कराने के निर्देश दिए हैं.
You must be logged in to post a comment.