दिल्ली में इजरायली दूतावास के बाहर ब्लास्ट की जैश-उल-हिंद ने ली जिम्मेदारी, सोशल मीडिया टेलीग्राम पोस्ट में दावा

दिल्ली में अब्दुल कलाम आजाद रोड पर इजरायली दूतावास के बाहर IED ब्लास्ट की जिम्मेदारी जैश-उल हिंद नाम के संगठन ने ली है. संगठन ने दावा किया है कि उसने ही इजरायली दूतावास के सामने धमाका करवाया है. इस दावे की देश की खुफिया एजेंसियां सत्यता की जांच कर रही है. खुफिया एजेंसियों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म टेलिग्राम पर एक चैट पाया है

घटनास्थल पर पहुंची एनआईए की टीम

वहीं धमाके की जांच के लिए एनआईए के 6 से 7 अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. इससे पहले दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल के अधिकारी इजरायली दूतावास के पास घटनास्थल पहुंचे थे. यहां पर स्पेशल सेल ने सबूत इकट्ठा किया है. यहां शुक्रवार शाम 5 बजकर 5 मिनट पर धमाका हुआ था.

धमाके में ईरान कनेक्शन सामने आया

इजरायल दूतावास के बाहर धमाके में ईरान कनेक्शन सामने आ रहा है. दूतावास के बाहर एक लिफाफा बरामद हुआ है जिसमें एक चिट्ठी मिली है. ये चिट्ठी इजरायल के राजदूत के नाम से है. मौके से बरामद चिट्टी में धमाके को ट्रेलर बताया गया है. इस चिट्ठी में ईरान के उस जनरल कासिम सुलेमानी का जिक्र है, जिनकी 3 जनवरी 2020 को इराक में बगदाद एयरपोर्ट के पास ड्रोन हमले में हत्या कर दी गई थी.