राबड़ी आवास के बाहर हंगामा, पूर्व सीएम के हाउस गार्ड और पटना पुलिस में झड़प, तेजस्वी से मिलने आ रहे राजद नेताओं को रोकने से बिगड़ी थी बात

बड़ी खबर आ रही है राबड़ी आवास से, जहां 10 सर्कुलर आवास पर पूर्व मुख्यमंत्री के हाउस गार्ड और सचिवालय थाने की पुलिस के बीच झड़प हुई है. यह झड़प उस वक्त हुई जब राबड़ी देवी और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने वाले लोगों को सचिवालय पुलिस ने सर्कुलर रोड से हटाना शुरू किया

पीछे हटी सचिवालय थाने की पुलिस

गौरतलब है कि राजद नेताओं की बैठक राबड़ी आवास पर बुलाई गई है. इस बैठक में बड़ी संख्या में आरजेडी के नेता और कार्यकर्ता 10 सर्कुलर पहुंचे हैं, लेकिन सर्कुलर रोड पर गश्ती कर रही सचिवालय थाने की पुलिस ने राजद नेताओं और कार्यकर्ताओं को वहां से हटाना शुरू कर दिया. इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री के हाउस गार्ड ने आपत्ति जताई जिसके बाद बात और बिगड़ गई और दोनों के बीच झड़प हो गई. इसके बाद राजद कार्यकर्ता भी आक्रोशित हो गए, जिसके बाद सचिवालय थाने की पुलिस को पीछे हटना पड़ा.

संगठन को मजबूत करने को लेकर बैठक

गौरतलब है कि राजद को मजबूत करने को लेकर पार्टी नेताओं की बैठक राबड़ी आवास पर बुलायी गयी है. इस मामले पर राजद नेता भोला यादव ने कहा कि इस बैठक में राजद विधायक समेत कई नेताओं के शामिल होने की उम्मीद थी लेकिन पटना पुलिस की इस कार्रवाई पर डीजीपी को संज्ञान लेना चाहिए और दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि संगठन को मजबूत करने और मानव श्रृंखला बनाने को लेकर रणनीति को लेकर चर्चा होनी थी.