पंजाब चुनाव में क्या कमाल करने वाली है भाजपा,जानिए भाजपा का चुनावी समीकरण।

चुनाव आयोग ने सभी पांच राज्यों पंजाब, उत्तरप्रदेश, मणिपुर, गोवा और उत्तराखंड में होने वाले विधानसभा के चुनावो के तारीख का ऐलान कर दिया है। पंजाब में विधानसभा का चुनाव 14 फरवरी को होना है। पंजाब चुनाव में अब मुश्किल से 1 महीना समय ही बचा हुआ है इसके बाद भी अभितक बीजेपी और उसके के सहयोगियों के बीच अभी तक सीटों का बंटवारा नहीं हुआ है। हालांकि बीजेपी पंजाब में पहली बार 50 से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी हुई है। ऐसी खबरे आ रही हैं कि बीजेपी पंजाब की 117 विधान सभा सीटों में से करीब 70 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतार सकती है। प्रदेश की बाकी बची हुई सीटों पर बीजेपी के गठबंधन सहयोगी अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस और सुखदेव सिंह ढींढसा की पार्टी शिरोमणि अकाली दल अपने उम्मीदवार उतार सकती है।

पंजाब चुनाव अभियान से जुड़े भाजपा के एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि अगले 2 दिनों में भाजपा गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि भाजपा प्रदेश की लगभग 70 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी में जुटी हुई है।अमरिंदर सिंह की पंजाब लोक कांग्रेस के हिस्से में 30 और सुखदेव ढिंढसा को 20 सीटें मिलने की आशंका जताई जा रही है। मीडिया को मिली जानकारी के मुताबिक गठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो जाने के बाद अगले सप्ताह चंडीगढ़ में पार्टी के प्रदेश कोर ग्रुप की बैठक में उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा हो सकती है।