क्या बिहार में भाजपा का साथ छोड़ जेडीयू पकड़ेगी चिराग पासवान का दामन…….

बिहार की सियासत में फिर हलचल मचने लगा है। सियासी पारे में उछाल का कारण लोक जनशक्ति (रामविलास) की पार्टी के अध्यक्ष चिराग पासवान का एक बयान है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को चिराग पासवान ने भी जातीय जनगणना के मुद्दे पर अपना समर्थन दिया है। चिराग पासवान ने मीडिया को दिए गए अपने बयान में कहा है कि नीतीश कुमार जातीय जनगणना और विशेष राज्य के दर्जे पर आगे बढ़े लोजपा (रामविलास) भी इस मुद्दे पर सरकार को अपना समर्थन देने को तैयार है। लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने स्पष्ट कहा कि अगर वाकई में नीतीश कुमार जातीय जनगणना करवाना चाहते हैं और बीजेपी उनका समर्थन नहीं कर रही है तो वे बीजेपी से अलग होने का फैसला लें।