किसानों का आंदोलन जारी, नेशनल हाइवे-24 की दोनों सड़कें बंद, गाजीपुर बॉर्डर पर भूख हड़ताल पर बैठे अन्नदाता

गाजीपुर बॉर्डर पर किसानों का आंदोलन जारी है. एनएच-24 की सड़कें बंद कर दी गई हैं. किसान के प्रदर्शन के मद्देनजर गाजीपुर बॉर्डर के आसपास के इलाकों में इंटरनेट सेवाएं रोक दी गई थीं. किसानों के प्रतिनिधि अनशन पर है. दिल्ली से सटी सीमाओं पर किसान भारी संख्या में मौजूद हैं.

गाजीपुर बॉर्डर इलाके में इंटरनेट सेवा बंद

गाजीपुर बॉर्डर और आस-पास के इलाकों में इंटरनेट सेवा रोक दी गई है. बता दें कि गाजीपुर बॉर्डर पर किसान नेता राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ डटे हुए हैं. इससे पहले किसान नेता दर्शनपाल सिंह ने सिंघु बॉर्डर पर इंटरनेट सेवा बहाल करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि हमारी बातें लोगों तक नहीं पहुंच सके इसके लिए इंटरनेट सेवा रोकी गई है.

किसानों का गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी

भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत की भावुक अपील के बाद किसानों का गाजीपुर बॉर्डर पर पहुंचने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। बीते 36 घंटों में आंदोलन स्थल का दायरा करीब चार गुना बढ़ गया है और किसानों की संख्या बढ़कर आठ से दस हजार तक पहुंच गई है