किसानों की भूख हड़ताल जारी, आज से हर दिन 11 किसान करेंगे उपवास, सरकार ने फिर भेजा वार्ता का निमंत्रण

पहाड़ से मैदान तक सर्दी की सितम के बावजूद नए कृषि बिल के खिलाफ किसानों का आंदोलन 26वें दिन भी जारी है.  इसके साथ ही किसानों ने अपने आंदोलन को तेज करने के लिए नई रणनीतियों की घोषणा कर दी है। वहीं दिल्ली की सीमाओं पर डटे किसानों के अलावा राजधानी के बुराड़ी के संत निरंकारी समागम ग्राउंड में भी किसानों का प्रदर्शन जारी है।

सोमवार से हर रोज 11 किसान 24 घंटे के भूख हड़ताल पर रहेंगे

आंदोलन कर रहे किसानों ने बताया है कि आज यानी सोमवार से हर रोज 11 किसान 24 घंटे के भूख हड़ताल पर रहेंगे। जब उनका उपवास खत्म होगा तो अन्य 11 लोग हड़ताल पर बैठ जाएंगे इस तरह यह चेन चलती रहेगी।

गाजीपुर बॉर्डर पर 24 घंटे(सुबह 8:00 बजे से कल सुबह 8:00 बजे तक) की भूख हड़ताल पर बैठे ये 11 किसान नेता-

1- मेरठ से जिला अध्यक्ष उदयवीर सिंह,
2- मेरठ से जिला महासचिव वीनेश प्रधान,
3- राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य मेरठ से जगबीर सिंह,
4- गाजियाबाद से प्रदेश उपाध्यक्ष राजवीर सिंह,
5- तराई किसान संगठन के अध्यक्ष उत्तराखंड के तजिंदर सिंह,
6- बिलासपुर निवासी मिंटू बाजवा,
7- पीलीभीत निवासी कुलदीप सिंह,
8- बरेली निवासी बलविंदर सिंह मान,
9- बागपत निवासी चौधरी धीरज पवार,
10- राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य बागपत निवासी राजेंद्र सिंह राठी,
11- बागपत से राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य चौधरी नरेंद्र पवार

दिल्ली के गाजीपुर बॉर्डर पर भी किसानों का प्रदर्शन जारी है. सोमवार को गाजियाबाद के एसपी सिटी, एडीएम किसानों से मिलने पहुंचे और उनसे बात की. किसानों का कहना है कि उनके समर्थकों के ट्रैक्टरों को रोका जा रहा है. प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि व्हीकल ब्लॉक करने के मुद्दे को निपटाया जाएगा, इसके अलावा सफाई, मोबाइल चार्जिंग समेत अन्य मुद्दों पर प्रशासन सहायता करेगा

पीएम की मन की बात के दौरान किसान घरों से बजाएं थाली

किसानों ने 27 दिसंबर को सुबह 11 बजे प्रधानमंत्री के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान पूरे समय थाली पीटते रहने की बात कही है. किसान नेताओं ने कहा है कि “हम सभी से अपील करते हैं कि प्रधानमंत्री मोदी के ‘मन की बात’ कार्यक्रम के दौरान 27 दिसंबर को जब तक वो बोलते रहें, सभी अपने घरों से थाली बजाएं.”