दिल्ली मरकज से देश में कोरोना मरीजो की संख्या अचानक बढ़ी, कोरोना से अबतक 38 लोगों की मौत

देश में लॉकडाउन के बाद कोरोना मरीजो की संख्या अचानक बढ़ गई है।स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल ने जानकारी दी कि 24 घंटे में 386 केस सामने आए हैं और 38 लोगों की मौत हो गई है. इसमें से 134 केस तबलीगी जमाक के कार्यक्रम में शामिल हुए लोगों के हैं।

मरकज के 93 लोग कोरोना वायरस की चपेट में

लव अग्रवाल ने कहा कि दिल्ली के निजामुद्दीन स्थित तबलीगी जमात के मरकज़ से लौटे लोगों के कोरोना पॉजिटिव होने के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. यहां से लौटे अब तक 93 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं. सभी का सैंपल पॉजिटिव निकला है.

1800 लोगों को क्वारंटाइन केंद्रों में भेजा गया

उन्होंने कहा कि तब्लीगी जमात से संबंधित 1800 लोगों को 9 अस्पतालों और क्वारंटाइन केंद्रों में भेजा गया है। अभी तक 1637 COVID19 पॉजिटिव केस पाए गए है। .कोरोना के 132 मरीज़ ठीक हो गए हैं. कल से पॉजिटिव मामलों में वृद्धि हुई है. उन्होंने कहा कि इसका एक मुख्य कारण तब्लीगी जमात के सदस्यों द्वारा यात्रा है