कोरोना की दूसरी लहर ने पकड़ी रफ्तार, पिछले 24 घंटे में आए 40 हजार से ज्यादा मामले,

देश में कोरोना लगातार रिकॉर्ड तोड़ रहा है। स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार पिछले 24 घंटे में कोरोना के 40,715 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,16,86,796 हुई. 199 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,60,166 हो गई है. इसकी के साथ देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 3,45,377 है.

कोरोना की दूसरी लहर ने रफ्तार पकड़ ली

देश में कोरोना की दूसरी लहर ने रफ्तार पकड़ ली है. कोरोना सबसे ज्यादा बेकाबू महाराष्ट्र, पंजाब, कर्नाटक, गुजरात और मध्य प्रदेश में है. संक्रमण के नये मामलों में इन राज्यों की भागीदारी 80.5 प्रतिशत है.

पांच राज्यों की भागीदारी 80.5 प्रतिशत

80 फीसदी से ज्यादा मामले कुछ राज्यों से मिल रहे हैं। 93.14 फीसदी नए मामले इन्हीं राज्यों में पाए गए। इनमें महाराष्ट्र (27,126), पंजाब (2,578), केरल (2,078), कर्नाटक (1,798), गुजरात (1,565) और मध्य प्रदेश (1,308) शामिल हैं। 24 घंटे में यहां 86.8 फीसदी मौतें हुई हैं।

महाराष्ट्र में 30,535 कोरोना के नये मामले

महाराष्ट्र में 30,535 कोरोना के नये मामले सामने आये हैं. जो एक दिन में सामने आने वाले मामलों की सबसे ज्यादा संख्या है. वहीं, एक दिन में महाराष्ट्र में 99 मरीजों की जान चली गई. इससे पहले रविवार को कोरोना के 30,535 नए मामले सामने आए थे.