
बिहार की राजधानी पटना में एसटीईटी अभ्यर्थियों की मांग को लेकर पूर्व सांसद पप्पू यादव ने मशाल जुलूस निकाला। यह जुलूस पप्पू यादव के मंदिर स्थित आवास से आयकर गोलंबर तक निकाला गया। इस दौरान उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि राज्य की सराकार छात्र विरोधी है। इतना हीं नहीं यह सरकार मजदूरों के साथ हीं सौतेला व्यवहार की है। जो सरकारी मदद मजदूरों को मिलनी चाहिए थी, वह उन्हें नहीं मिल पायी है। वहीं उन्होंने दारोगा बहाली परीक्षा को लेकर भी सरकार का विरोध किया। उन्होंने कहा कि यह केवल जुलूस नहीं है, बल्कि बिहारियों की आवाज है।
You must be logged in to post a comment.