BIG NEWS: मोकामा के बाहुबली विधायक को हाईकोर्ट से मिली राहत, पंडारक केस में मिली जमानत, तो बाढ़कांड में जमानत याचिका खारिज

मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह के लिए राहत की खबर है. बाहुबली विधायक अनंत सिंह को पंडारक मामले में पटना हाईकोर्ट ने जमानत दे दी जबकि हाईकोर्ट ने बाढ़ कांड में अनंत सिंह की जमानत याचिका को खारिज कर दिया है.

पंडारक केस में कोर्ट ने दी जमानत

हालांकि उन्हें पंडारक केस में कोर्ट ने जमानत दे दी है. अनंत सिंह के खिलाफ दो मामलों में जमानत याचिका पर सुनवाई हो रही थी. जिसमें एक में उनकी बेल पिटिशन को कोर्ट ने मंजूर कर दिया और दूसरे में नामंजूर कर दिया है.

वायरल ऑडियो मामले में कोर्ट ने जमानत दे दी

मोकामा विधायक अनंत सिंह को वायरल ऑडियो मामले में कोर्ट ने जमानत दे दी है. गौरतलब है कि पंडारक मामले में विधायक को छोड़कर अन्य अभियुक्तों गोलू कुमार, लल्लू मुखिया, रणवीर यादव और पुरूषोतम कुमार उर्फ़ चंदन सिंह को पहले ही पटना हाई कोर्ट से ज़मानत मिल चुकी है और आज इस मामले में विधायक अनंत सिंह को भी जमानत दे दी गई.पटना हाईकोर्ट ने बाढ़ वाले मामले में अनंत सिंह की जमानत याचिका को खारिज कर दिया गया है.