कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने एनडीए पर बोला हमला, कहा पांच साल में भी खर्च नहीं कर पाई नीतीश सरकार

कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने एनडीए सरकार पर जमकर भड़ास निकाली. सुरजेवाला ने कहा कि पांच साल में सवा लाख करोड़ के पैकेज में मात्र 15.59 करोड़ रुपये का ही काम हुआ। जबकि केंद्रीय गृह मंत्री कहते हैं कि बिहार की तरक्की सवा लाख करोड़ के पैकेज से हुई है। उन्होंने पैकेज की परियोजनाओं की स्थिति की जानकारी दी और कहा कि 54,713 करोड़ राष्ट्रीय राजमार्ग, गंगा-सोन और कोसी नदी पर पुल निर्माण तथा 12 रेलवे ओवरब्रिज के निर्माण पर खर्च किया जाना था।

कांग्रेस महासचिव ने बताया कि सड़क परिवहन मंत्रालय के अनुसार 44 राष्ट्रीय राजमार्गों का निर्माण होना था। पर पांच साल में 27 काम तो पूरे ही नहीं हुए और 17 परियोजनाओं का तो अभी तक डीपीआर भी नही बना। उन्होंने भागलपुर में 500 करोड़ से केंद्रीय विश्वविद्यालय और बिहार में कौशल विकास विश्विद्यालय की स्थापना के नाम पर भी झूठ परोसने का आरोप लगाया।

बिहार में एक नई सरकार बनाने की जरूरत

सुरजेवाला ने कहा कि बिहार में एक नई सरकार बनाने की जरूरत है. बिहार के सीएम कहते हैं कि 15 साल से थके नहीं है. घर पर कभी बैठते थे नहीं है. कुर्सी पर फेविकोल लगाकर बैठे हुए हैं. कहते हैं कि कभी मैंने विचारों से समझौता नहीं किया है. तेजस्वी को कहते हैं कि अनुभव नहीं है. लेकिन हम बताते हैं कि तेजस्वी युवा हैं और कांग्रेस के पास सरकार चलाने का अनुभव है. उसकी चिंता सीएम नीतीश कुमार को नहीं करनी चाहिए.

सचिवालय में लगी आग पर कांग्रेस ने उठाया सवाल

कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला ने पटना के सचिवालय में लगी आग पर सवाल उठाया है. सुरजेवाला ने कहा कि यह आग लगी नहीं लगाई गई है. इसमें घोटालों की सारी फाइलें जलायी गई है. क्योंकि उनको डर है कि नई सरकार आएगी तो हिसाब लेगी. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार को जाने का अहसास हो गया है. यही कारण है कि ग्रामीण विकास विभाग में जितना पैसा लूटा गया था वह सारी फाइलें जल गई. सरकार को पता था कि नई सरकार हिसाब लेगी.