जनजातियों पर आया शाह को प्यार तो नीतीश कुमार को दिया बीजेपी में आने का ऑफर…..

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को सीमांचल के दो दिवसीय दौरे पर हैं। अमित शाह पूर्णिया के रंगभूमि मैदान में पहुंच गये है। अमित शाह अब पूर्णिया में जनभावना रैली को संबोधित करेंगे। रैली के बाद किशनगंज पहुंचेंगे। शाम में BJP कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद किशनगंज के लाइनपाड़ा स्थित बूढ़ी काली मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद नेपाल-भारत सीमा का जायजा लेंगे। इसके बााद अमित शाह सीमा सुरक्षा को लेकर बीएसफ और एसएसबी के वरिष्ठ अफसरों के साथ भी बैठक करेंगे।

जनजातियों पर आया शाह को प्यार तो नीतीश कुमार को दिया बीजेपी में आने का ऑफर…..

अमित शाह ने कहा कि सीमावर्ती जिलों नें नहीं चलेगी मनमानी। लोकसभा में नीतीश को आई थी 2 सीट नीतीश समाजवाद छोड़कर जातिवादी राजनीति की ओर गए राजद छोड़कर bjp में भी आ सकते हैं। नीतीश सीमांत जिलों में जनजातियों के साथ हो रहे अत्याचार में भागीदार नहीं हो सकते हैं।