YES बैंक के लिए संकटमोचक बना SBI, चेयरमैन ने कहा सुरक्षित हैं खाताधारकों के पैसे

स्टेट बैंक और इंडिया यस बैंक की 49 फीसदी शेयर खरीदने की तैयारी में है. इसको लेकर मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में एसबीआई चेयरमैन रजनीश कुमार ने कहा कि एसबीआई यस बैंक में 2450 करोड़ रुपये निवेश कर सकता है. इस निवेश पर अंतिम फैसला एसबीआई का बोर्ड का करेगा. उन्होंने बताया कि येस बैंक को संकट से निकालने के लिए 20 हजार करोड़ रुपये की जरूरत है. चेयरमैन के कहने का अर्थ है कि एसबीआई के निवेश के बाद भी यस बैंक को 17 हजार करोड़ रुपये से अधिक चाहिए.

कुछ दिनों में खाताधारकों का संकट होगा दूर

एसबीआई के चेयरमैन रजनीश कुमार ने यस बैंक के खाताधारकों का आश्वासन देते हुए कहा कि खाताधारकों पर कोई खतरा नहीं है और कुछ दिनों में ही खाताधारकों का संकट दूर हो जाएगा. उन्होंने कहा कि जो लोग एसबीआई में निवेश करना चाहते हैं कि उसके लिए ये एक मौका है. रजनीश कुमार के मुताबिक कई संभावित निवेशकों ने मसौदा योजना को देखने के बाद एसबीआई का रुख किया है. साथ ही उन्होंने कहा कि साझेदारों के हित के साथ कोई समझौता नहीं होगा.