पटना के दीघा घाट पर पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास पासवान, बेटे चिराग ने दी मुखाग्नि

केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान का पार्थिव शरीर पटना के दीघा घाट पर पंचतत्व में विलीन हो गया. पटना के जनार्दन घाट पर उनके बेटे और लोजपा चीफ चिराग पासवान ने उन्हें मुखाग्नि दी. लेकिन इस दौरान वह बेहोश हो गए. चिराग पासवान कभी गंगा घाट पर मां को संभाल रहे थे तो कभी पिता के याद कर गमगीन होते जा रहे थे. जैसे ही मुखाग्नि देकर परिक्रमा कर रहे थे वे बेहोश होकर गिर गए. इस दौरान वहां मौजूद उनके भाई प्रिंस समेत लोगों ने सहारा देकर उठाया.

सीएम समेत कई नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

रामविलास पासवान के अंतिम संस्कार में सीएम नीतीश कुमार, केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, गिरिराज सिंह, नित्यानंद राय, अश्विनी कुमार चौबे, मंगल पांडेय, रामकृपाल यादव, नंदकिशोर यादव समेत कई पार्टियों के नेताओं ने श्रद्धांजलि दी. रामविलास पासवान की पत्नी रीना शर्मा, बेटी, भाई पशुपति कुमार पारस, प्रिंस राज, समेत कई रिश्तेदार ने गंगा घाट पर श्रद्धांजलि दी.