बिहार में डीजीपी से लेकर पुलिसकर्मियों ने ली शराब नहीं पीने की शपथ, पुलिस मुख्यालय से लेकर थाना स्तर तक आयोजित कार्यक्रम में खायी कसम

बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद भी लगातार शराब की बरामदगी सीएम नीतीश कुमार के लिए सिरदर्द बनी हुई है. इस धंधे में पुलिसकर्मी भी अपरोक्ष रूप से शामिल रहते हैं. इसपर रोक लगाने के लिए सीएम नीतीश कुमार ने सभी पुलिसकर्मियों से शराब नहीं पीन के शपथ लेने का फरमान जारी किया था.

डीजीपी से लेकर जवान ने ली शपथ

सीएम के फऱमान के बाद आज सूबे के सभी पुलिसकर्मियों ने एक बार फिर से शऱाब नहीं पीने की शपथ ली हैं. डीजीपी ने इस संबंध में सभी जिलों के एसपी,रेल एसपी को पत्र लिखा है। पुलिस मुख्यालय के आदेश के बाद थाना से लेकर पुलिस मुख्यालय तक सभी पुलिस कर्मियों ने शराब नहीं पीने,शराब के कारोबार में शामिल नहीं होने की शपथ ली।